कोलकाता । कोलकाता गैंगरेप कांड पर अब सियासत भी खूब हो रही है। इस बीच कोलकाता कांड के मुख्य आरोपी मनोजित मिश्रा की कुंडली उसके क्लासमेट्स और जूनियर्स ने खोल दी है। गैंगरेप कांड के आरोपी मनोजित मिश्रा को साल 2021 में कॉलेज की तृणमूल इकाई से निष्कासित कर दिया गया था। वह हर आती-जाती लड़की को प्रपोज करता था। उसने बार-बार महिला छात्राओं को एक ही लाइन में प्रपोज किया था- ‘तुई आमाय बिये कोरबी’। इसका मतलब था कि क्या तुम मुझसे शादी करोगी। आरोपी मनोजित मिश्रा ने उस लड़की को भी इसी तरह से प्रपोज किया था, जिसके साथ बुधवार को गैंगरेप किया गया।
जूनियर्स और उसके साथ पढ़ने वालों ने बताया है कि आरोपी मनोजित मिश्रा कैसा है, कैसे बहुत पहले से आरोपी पर उसकी नजर थी। उसने तो पीड़ित लड़की को प्रपोज तक किया था। जूनियर्स और क्लासमेट्स के मुताबिक, मनोजित मिश्रा साइकोपैथ यानी मनोरोगी है। मनोजित मिश्रा को मैंगो के नाम से भी जाना जाता है। वह लंबे समय से दिमागी रूप से बीमार यानी साइकोपैथ था। उसके दिमाग में केवल यौन हिंसा ही भरी रहती थी। रिपोर्ट के मुताबिक,एक कॉलेज के अंदरूनी सूत्र ने शनिवार को आरोप लगाया कि आरोपी मनोजित मिश्रा अक्सर लड़कियों की तस्वीरों को मॉर्फ करके दोस्तों के बीच शेयर करता था। महिलाओं के साथ अंतरंग क्षणों को फिल्माता था और उन्हें शेयर करता था। वह नियमित रूप से लड़कियों की बॉडी शेमिंग करता था। उसके खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट, जबरन वसूली और उत्पीड़न की शिकायतें दर्ज की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
कॉलेज के कई छात्रों ने कहा कि आरोपी मनोजित मिश्रा की कैंपस की इमारतों तक पहुंच अच्छी पहुंच थी। कॉलेज के कई व्हाट्सएप ग्रुपों में हेरफेर किया और सूचना प्रवाह को कंट्रोल किया। तीसरे साल के एक स्टूडेंट्स ने कहा, ‘यह व्यक्ति और उसके साथी लड़कियों के लिए आतंक थे। अधिकारियों को सब कुछ पता था लेकिन उन्होंने उसे बचाया। हमने यहां तक कि शिक्षक-प्रभारी को औपचारिक यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कुछ नहीं हुआ।’ वहीं, एक फर्स्ट ईयर के स्डूटेंट की मानें तो आरोपी मिश्रा असीमित शक्ति का इस्तेमाल करने वाला शख्स था। उसने कहा, ‘उसके ग्रुप से जुड़े लोगों के पास कुछ भी करने की छूट थी।व्हाट्सऐप ग्रुप्स में अश्लील चुटकुले और तस्वीरें पोस्ट करना सामान्य बात थी। हम डर के मारे चुप रहे। एक अन्य छात्र ने बताया कि आरोपी मनोजित मिश्रा ने पिछले साल आरजी कर रेप-मर्डर मामले के विरोध में ‘रिक्लेम द नाइट’ आंदोलन में भाग लेने वाले छात्रों को धमकाया था और उन पर हमला किया था। कोलकाता लॉ स्टूडेंट गैंगरेप मामले में सह-आरोपी प्रोमित मुखर्जी उर्फ रिजू ने पिछले अगस्त में आरजी कर बलात्कार-हत्या मामले में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन में भाग लिया था। एक अन्य सह-आरोपी जुनैद हावड़ा का रहने वाला है। शनिवार को उसके घर पर ताला लगा था।