पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से हैरान करने वाला मामला
कोलकाता । पश्चिम बंगाल के नदिया जिले से हैरान करने वाली खबर आ रही है। यहां एक परिवार ने अपनी जिंदा बेटी का श्राद्ध कर दिया, क्योंकि बेटी ने दूसरी बिरादरी के लड़के से शादी कर ली। लड़की कॉलेज की दूसरी साल की छात्रा है। वह 12 दिन पहले अपने प्रेमी के साथ भागी और परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी कर ली। गुस्से में आकर परिवार ने बेटी को मृत मान कर हिंदू रीति-रिवाजों के साथ उसका श्राद्ध कर डाला।
परिवार का कहना है कि बेटी ने उनकी इज्जत को ठेस पहुंचाई। उन्होंने न केवल उसका श्राद्ध किया, बल्कि उसके सारे सामान भी जला दिए। यह घटना लोगों में चर्चा का विषय बन गई है और कई लोग इस कदम को गलत ठहरा रहे हैं।
परिवार के फैसले की अगुवाई करने वाले बेटी के चाचा सोमनाथ बिस्वास ने कहा, वह हमारे लिए अब मर चुकी है। हमने उसकी शादी का इंतजाम किया था, लेकिन उसने हमारी एक न सुनी। इस तरह भागकर उसने हमारी इज्जत को तार-तार किया।
श्राद्ध की रस्म पूरी तरह से पारंपरिक तरीके से निभाई गई। परिवार वालों ने अपने सिर मुंडवाए और बेटी की तस्वीर को फूलों की माला पहनाकर एक पुजारी के सामने रखा, जिसने रीति-रिवाजों के साथ श्राद्ध की रस्म अदा की।
बेटी की मां ने कहा, हमने उसका सारा सामान जला दिया। परिवार ने बताया कि उन्होंने उसके लिए एक दूल्हा चुना था, लेकिन उसने इंकार कर दिया। बार-बार घर में झगड़े होने के बाद वह भाग गई और दूसरी बिरादरी के एक युवक से शादी कर ली। परिवार ने साफ तौर पर युवक की बिरादरी को इसका जिम्मेदार नहीं ठहराया, लेकिन उनके लहजे से यह जाहिर था कि वे इस शादी से खुश नहीं थे।