पश्चिमी सिंहभूम । राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन ने कहा है कि वे झारखंड मुक्ति मोर्चा संगठन को नहीं तोड़ेंगे। श्री सोरेन गुरुवार को दोपहर बाद चाईबासा परिसदन में अपने समर्थकों से मिल रहे थे।इस दौरान मीडिया से बातें करते हुए उन्होंने कहा कि घोषणा के मुताबिक उन्होंने नए अध्याय की शुरुआत कर दी है और वह झामुमो संगठन को नहीं तोडऩे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि झामुमो को उन्होंने बनाया है जिसमें उनके संघर्ष का लंबा इतिहास शामिल रहा है।सरकार से बगावत के बावजूद मंत्री पद पर बने रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब वे नए मंच पर आएंगे तो वह किसी एक जिम्मेदारी को ही निभाएंगे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now