नई दिल्ली । देश भर के बुजुर्गों को आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनवाना जरूरी है। कार्ड बनवाकर सीनियर सिटीजन 30 हजार से ज्यादा सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के हॉस्पिटल्स में इलाज करा सकेंगे। केंद्र सरकार 70 साल से ज्यादा उम्र के सीनियर सिटीजन को भी 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज दे रही है। यह योजना 23 सितंबर 2018 को शुरू की गई, जिसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) लागू कर रहा है। इसके तहत देशभर के 30,000 से ज्यादा सरकारी और निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलब्ध है। इसमें 27 मेडिकल विभागों की 1,961 बीमारियों जिनमें कैंसर, हार्ट सर्जरी, डायलिसिस, जोड़ों का ऑपरेशन पर 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलता है। इसमें पहले दिन से ही पुरानी बीमारियों का कवर भी मिलता है। इसे बनाने के लिए सिर्फ आधार कार्ड की जरूरत होती है।
सबसे पहले अपने मोबाइल के प्ले स्टोर पर जाएं। वहां पर आयुष्मान एप को सर्च करें तथा उसे डाउनलोड कर इंस्टॉल करें। ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन करें और लॉगिन सेक्सन में जाकर बेनिफिशियरी का विकल्प चुनें। केवायसी में बुजुर्ग का नाम, परिवार की जानकारी भरें अब आपको आधार बेस्ड ओटीपी वेरिफिकेशन करना होगा। इसके लिए अपना आधार नंबर दर्ज करें और ओटीपी के जरिए सत्यापन करें।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now