पणजी । गोवा से एक बेहद शर्मनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसी में एमबीबीएस अंतिम वर्ष का एक छात्र कथित तौर पर डेंटल कॉलेज के छात्रावास (गर्ल्स हॉस्टल) में जबरन घुस गया और नहाती हुई छात्राओं का वीडियो बनाने की कोशिश की। मामले के उजागर होने के बाद पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ केस दर्ज कर, जांच शुरु कर दी है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि 19 मई की रात 9:45 से 10 बजे के बीच की यह घटना है। जबकि आरोपी छात्र बम्बोलिम गांव स्थित डेंटल कॉलेज हॉस्टल की बिल्डिंग में बिना अनुमति के घुसा और महिला स्नानगृह (बाथरूम) की ओर गया, जहां उसने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की। पुलिस के मुताबिक, आरोपी एमबीबीएस का अंतिम वर्ष का छात्र है, जो गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से पढ़ाई कर रहा है। डेंटल और मेडिकल कॉलेज एक-दूसरे के नज़दीक स्थित हैं, जिससे आरोपी ने इस हरकत को अंजाम देने का मौका तलाशा। अगासैम पुलिस स्टेशन ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 (महिला की गरिमा का हनन), 452 (घर में जबरन घुसपैठ), और आईटी एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now