नई दिल्ली । भारत के आर्मी चीफ और पाकिस्तान के सेना प्रमुख की सैलरी अगर नंबर्स में देखें तो लगभग बराबर ही है। हालांकि दोनों की सैलरी में तीन गुना का अंतर है। भारत में सातवें वेतन आयोग के मुताबिक सेना प्रमुख को 2,50,000 रुपये सैलरी दी जाती है। इसके अलावा आर्मी चीफ को कई सुविधाएं मिलती हैं जिसमें गार्ड, बंगला, ड्राइवर, अलग से अलाउंस, मेडिकल आदि शामिल हैं। रिटायरमेंट के बाद उन्हें पेंशन की सुविधा मिलती है।
पाकिस्तान आर्मी चीफ की सैलरी भी 2,50,000 पाकिस्तान रुपये है। हालांकि भारत के रुपये से तुलना करें तो यह 75 हजार रुपये के ही बराबर है। डॉलर से तुलना करें तो भारतीय सेना प्रमुख की सैलरी करीब 3 हजार डॉलर होती है। इसकी तुलना में पाकिस्तानी सेना प्रमुख की 900 डॉलर सैलरी तीन गुना कम है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख को सुविधाएं कम नहीं मिलतीं। उन्हें फ्री में इलाज, क्लब्स की मेंबरशिप, बंगला, ड्राइवर, गाड़ी जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी सेना के पास डेयरी और ट्रांसपोर्ट के बिजनस भी हैं जिससे सेना प्रमुख अतिरिक्त कमाई करता है
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now