पाक डीजीएमओ का भारत डीजीएमओ को आया फोन, हमले बंद करने की कही बात
नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर दिया। इस को लेकर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने पाकिस्तान से इन उल्लंघनों को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने और स्थिति से गंभीरता से निपटने का आह्वान किया। हालांकि
भारतीय वायुसेना ने बीते 4 दिनों पाकिस्तान के लाहौर स्थित एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया। इसके अलावा उसके 3 एयरबेस पर भी हमले किए और पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। पाकिस्तान को बर्बाद होता देख पीएम शहबाज शरीफ माफी मांगने लगे और सीजयफायर की अपील की।
भारत ने पाकिस्तान के जिन चार एयरबेस को निशाना बनाया, इनमें मुरीद चकवाल एयरबेस, नूर खान एयरबेस, रहीम यार खान एयरबेस और रफीकी एयरबेस शामिल थे। भारत के एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने पाकिस्तान के हवाई हमलों को नाकाम कर दिया, जिसकी वजह से पाकिस्तान डर गया। इस बीच शनिवार दोपहर को पाकिस्तान डीजीएमओ का भारत के डीजीएमओ फोन आया। दोनों के बीच सहमति बनी की कि कोई हमला नहीं करेगा। 12 मई को फिर से दोनों देशों के डीजीएमओ बात करेंगे।
भारत-पाकिस्तान की सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ पर एक पोस्ट के जरिए की थी। उन्होंने लिखा कि अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात तक चली बातचीत के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। हालांकि, भारत ने सीजफायर के लिए अपनी शर्त भी रखी, जिसको अमेरिका ने माना। इससे पहले भारत ने साफ शब्दों में कहा था कि अगर सीमा पर से कोई भी हमला होता है तो उसे युद्ध माना जाएगा।
वहीं भारत के हमले को देखकर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ अमेरिका को फोन लगाकर सीजफायर की मांग करने लगे, जिसके बाद मार्को रोबियो ने भारत कॉल लगाकर सारी बात बताई और सीजफायर पर सहमति मांगी।