मिहिजाम : जियाजोरी पंचायत के खरड़ा डंगाल गांव में बुधवार रात अचानक हुई तेज गर्जना और बज्रपात ने दो परिवारों को गहरा नुकसान पहुंचाया। रात करीब 8:30 बजे हुई इस घटना में रमजान अंसारी और नूरुल हक के घरों को भारी क्षति हुई। रमजान अंसारी, पिता अली मिया के मकान पर गिरी बिजली से दीवार में गंभीर दरारें आ गईं। बिजली का मीटर जलकर राख हो गया और घर की एक बकरी मौके पर ही मारी गई। बकरी उनके घरेलू पालन-पोषण का एक अहम हिस्सा थी, जिसकी मौत से परिवार को मानसिक और आर्थिक झटका लगा है। इसी बज्रपात की चपेट में उनके पड़ोसी नूरुल हक, पिता हिक्मत मिया, का पोल्ट्री फार्म भी आ गया। फार्म में मौजूद लगभग 150 मुर्गियां बिजली की चपेट में आकर मर गईं। इन मुर्गियों का कुल वजन लगभग 1100 ग्राम प्रति मुर्गी था, जिससे करीब 20,000 रुपये की क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। यह फार्म उनके परिवार के लिए रोज़गार का मुख्य स्रोत था। घटना के बाद गांव में भय और बेचैनी का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों और कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष दाऊद अंसारी ने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवारों को तुरंत राहत दी जाए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल की जाए। ग्रामीणों के अनुसार, इस तरह की बिजली गिरने की घटना कई वर्षों बाद हुई है, जिससे सभी चिंतित हैं और प्रशासन से सुरक्षा उपायों की उम्मीद कर रहे हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now