गोड्डा : जिले में एक बुजुर्ग से लूट का मामला सामने आया है। पकड़िया गांव के गणेश प्रसाद झा से रविवार रात 11 बजे अज्ञात बदमाश ने लूटपाट की। पीड़ित पूजा कराकर साइकिल से घर लौट रहे थे।
जनता होटल के पास मोटरसाइकिल सवार बदमाश ने उन्हें रोका। बंदूक दिखाकर मोबाइल और 3500 रुपये छीन लिए। अपराधी ने धमकी दी कि शोर मचाने पर गोली मार देगा। उसने पीड़ित की तलाशी भी ली और सोने के गहने खोजे।
इससे पहले रामनगर मोहल्ले में एक महिला के गले से सोने की चेन छीनी गई थी। स्थानीय लोग पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं। पूर्व में हुई कई चोरी और छिनतई के मामले अभी तक अनसुलझे हैं।
गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नेथानी ने बताया कि मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम बनाई गई है। बिहार के कुछ गिरोह के शामिल होने की आशंका है।
बीते दिन 26 अप्रैल को पौड़याहाट के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने चोरी और छिनतई मामले का रोकथाम एवं अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर गोड्डा पुलिस अधीक्षक से मिलकर वार्ता की थी। इसके बावजूद जिले में चोरी और छिनतई नहीं थम रही है।
पीड़ित ने 28 अप्रैल को नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। अंधेरे के कारण वह अपराधी को पहचान नहीं पाए।