संवाददाता
जामताड़ा । नारायणपुर थाना क्षेत्र गोबिंदपुर साहेबगंज नैशनल हाइवे बरियारपुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार नारायणपुर थाना क्षेत्र के कालीपुर गांव निवासी बेजनाथ मिस्त्री अपनी पत्नी पुष्पा देवी को इलाज करने सदर अस्पताल जामताड़ा ले जा रहा था। इसी दौरान बरियारपुर के पास ट्रक ने अपने चपेट में ले लिया। वही उनकी पत्नी को मामूली चोट आई है। ग्रामीणों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर लाया जहां डॉक्टरों ने उपचार करने के बाद बैजनाथ मिस्त्री को मृत्यु घोषित कर दिया। दुर्घटना के कारण ट्रक ड्राइवर द्वारा लापरवाही से वाहन चलाना बताया जा रहा है। नारायणपुर थाना के पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। वहीं पति के मौत के बाद पत्नी के रो रो कर बुरा हाल है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now