दुमका। सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की हैंडबॉल टीम पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुधवार को केआईआईटी विश्वविद्यालय ओडिशा रवाना हुई। उक्त प्रतियोगिता 16 से 18 मार्च तक आयोजित होगी। टीम के साथ मिर्जा खान को टीम मैनेजर और कोच अमित आनंद के रूप में भेजा गया है। विश्वविद्यालय के वित्त सलाहकार बृज नंद ठाकुर, कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार, खेल निदेशक डॉ. सुजीत कुमार सोरेन, वित्त पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार नसिंहा, खेल समिति के सदस्य डॉ. संतोष कुमार सील, ओएस डी लीगल डॉ. राजीव रंजन और डॉ. बिजॉय कुमार ने संयुक्त रूप से टीम को शुभकामनाएं देकर विदाई दी। कुलपति प्रो. बिमल प्रसाद सिंह ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और बेहतर प्रदर्शन और खेल भावना से विश्वविद्यालय का नाम रोशन करने की कामना की।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now