ग्रामीणों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज
देवघर। सोनारायठाड़ी थाना अंतर्गत दोनदिया गांव के पिपरासोल टोला में पुलिस ने शुक्रवार सुबह गांव बगल स्थित एक तालाब से दो मृत बच्चे के शव को निकाला । तीसरे बच्चे का शव नहीं मिलने पर तालाब में मोहनपुर अंचल के पुलिस निरीक्षक उतरे व पानी में गोता लगाकर खोज करने में जुट गए। अंत में मछुआरे द्वारा जाल फेंक कर तालाब से तीसरे बच्चे के सब को निकाला गया। मृत बच्चों में दिवाकर यादव उम्र करीब 11 वर्ष पिता वासुदेव यादव , शिवम कुमार उम्र करीब 9 वर्ष व दीपक कुमार उम्र करीब 11 वर्ष दोनों पिता हरि किशोर यादव उर्फ बीरबल यादव ग्राम पिपरासोल शामिल है। बताते चलें कि चार दिन पूर्व ट्रैक्टर से खेत जुताई करने को लेकर मृत बच्चे के परिजनों को गांव के कुछ लोगों ने मिलकर मारपीट की थी । घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया था । मृत बच्चे के परिजनों का आरोप था कि आरोपियों को थानेदार ने संरक्षण दिया है । इसको लेकर वहां माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों ने थानेदार को बंधक बना लिया। जिले के पुलिस कप्तान के घटनास्थल पर पहुंचने और थानेदार को सस्पेंड करने की मांग पर ग्रामीण अड़े रहे। सूचना पर देवघर सदर व मधुपुर के एसडीपीओ घटनास्थल पहुंचे व उग्र ग्रामीणों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया , पर बात नहीं बनी । उग्र ग्रामीण अपने मांग पर अड़े रहे । इस बीच घटनास्थल के आसपास सैकड़ो की संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल पहुंच गए । माहौल तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने लाठी चार्ज किया। पुलिस द्वारा लाठी चार्ज करने पर ग्रामीण तितर वितर होने लगे । माहौल बिगड़ने पर एसपी थाने से वापस हो गए। तीनों मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम हेतु पुलिस घटना स्तर से लेकर चल दिया।पुलिस के लाठीचार्ज से पत्रकार भी चोटिल हुए जब उग्र ग्रामीणों को तितर वितर करने को लेकर पुलिस ने लाठी चार्ज किया । लाठी चार्ज होते देख ग्रामीण भागने लगे । इस क्रम में भगाने के दौरान हिंदी दैनिक अखबार के एक पत्रकार चोटिल हो गए।
करीब 6 घंटे तक थानेदार को बनाया बंधक: पिछले दिनों हुई मारपीट की घटना में आरोपियों को बचाने के आरोप में पीड़ित परिवार व उग्र ग्रामीणों में थानेदार ललित खलको को बंधक बना लिया।
क्या कहते हैं एसडीपीओ:
मामले को लेकर एसडीपीओ ऋतिक श्रीवास्तव ने कहा कि तालाब से तीन बच्चों के शव मिले है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
तीन बच्चें के डूबने से जुड़े मामलों को डीसी ने लिया संज्ञान
अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिया जांच का निर्देश
शुक्रवार को विशाल सागर द्वारा सोनारायठाढ़ी प्रखंड अंतर्गत पिपरा डंगाल गाँव की घटना को संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों व एनडीआरएफ की टीम को घटना स्थल पर रेस्क्यू को के लिए भेजा गया, जिसके पश्चात पिपरा डंगाल गाँव पहुंचते ही ग्रामीणों के सहयोग से एनडीआरएफ की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए तीनों बच्चों के शव को पानी के अंदर से ढूंढ कर निकाला गया। इसके अलावा डीसी विशाल सागर ने शोकाकुल परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए नियमानुसार उचित मुआवजा राशि प्रदान करने की कारवाई करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसी ने बच्चें के डूबने से जुड़े मामलों को संज्ञान में लेते हुए संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को जांच करने का निर्देश दिया गया है।