रांची । डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में राज्य में नक्सलियों से जुड़े गतिविधि और स्प्लिंटर ग्रुप पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की। आईजी अभियान एवी होमकर ने बैठक के शुरूआत में समीक्षा बैठक के एजेंडा बिन्दुओं पर प्रस्तुति दी। बैठक के दौरान आईजी स्पेशल ब्रांच ने सभी सक्रिय नक्सली और नक्सली संगठन से जुड़े गतिविधि एवं स्प्लिंटर ग्रुप की संपूर्ण विवरणी को प्रस्तुत किया। डीजीपी ने राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यरत पिकेटों के वर्तमान संख्या की स्थिति एवं उसकी अवश्यकता, सभी महत्वपूर्ण नक्सली और स्प्लिंटर ग्रुप के प्रोफाइल का रखरखाव, यदि कोई महत्वपूर्ण नक्सली, जो जमानत पर रिहा हुआ हो, उसकी गतिविधि पर नजर बनाये रखने, पुलिस पोस्टों का सुरक्षा ऑडिट, नक्सली के समर्पण राशि के भुगतान की स्थिति, मुआवजा राशि का बकाया भुगतान, फरार नक्सलियों की संपत्ति की कुर्की किये जाने के संबंध में, नक्सली के खिलाफ खुफिया जानकारी एकत्र करने और खुफिया जानकारी साझा करने में यदि कोई समस्या हो, राज्य के नक्सली क्षेत्रों में मोबाइल संचार तथा महत्वपूर्ण सड़क पुल, पुलिया की स्थिति के संबंध में विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now