बीजापुर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के थाना तर्रेम क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बुड़गीचेरू में नक्सलियों ने एक ही गांव के दाे ग्रामीणों की गला रेतकर हत्या कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियाें द्वारा 3 फरवरी की देर रात 10 से 12 की संख्या में हथियारों से लैस नक्सली गांव पहुंचकर ग्रामीण कारम राजू पिता बारे (32 वर्ष ) निवासी ग्राम बुड़गी चेरू तालाब पारा एवं माड़वी मुन्ना पिता सुकड़ा (27 वर्ष)निवासी ग्राम बुड़गीचेरू नयापारा के घर पहुंच गए। इन दोनों ग्रामीणों को बंदूक की नोक पर घर से अपहरण कर गांव के पास के ही जंगल में ले जाया गया। जहाँ मुखबिरी का आरोप लगाते हुये दोनों का धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी और शव को गांव के नजदीक फेंक दिया। जिसके बाद आज मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।बीजापुर एएसपी चंद्रकांत गवर्णा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि, पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम को रवाना कर दिया गया है। थाना तर्रेम पुलिस के द्वारा घटना की तस्दीक एवं अन्य आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।