दुमका । विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना उपराजधानी दुमका के सोनवा डंगाल लीची बगान स्थित हैप्पी आवर्स स्कूल में सोमवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर में एक भव्य मूर्ति स्थापित कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। मौके पर बच्चों के बीच प्रसाद वितरण के साथ भोजन की का भी प्रबंध किया गया था। खास बात यह रही कि विद्यालय में सभी धर्मों के शिक्षक शिक्षिकाओं के बच्चों ने एक साथ बैठकर मां सरस्वती की अराधना की। मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित कर उसे अपने हाथों से बने फूलों से सजाया भी गया था जो कि देखते ही बन रहा था। गौरतलब है कि विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साज सज्जा में बच्चों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। मौके पर विद्यालय के निदेशक विजय सिंह, प्रिंसिपल नीलू क्षेत्री, के साथ शिक्षिका निकिता, संगीता सिन्हा, आरती कुमारी, सुनीता, एनीमा, शबाना, स्वाति, सुशीला, राशि, मनीषा, आस्था, शालू और आकाश दीप का भी उल्लेखनीय योगदान रहा।