जरमुंडी के हरिपुर रोड और सुखजोरा के समीप बालू लदा ट्रैक्टर जप्त किया गया
जरमुंडी । जरमुंडी प्रखंड के विभिन्न नदियों और बालू घाटों से माफियाओं द्वारा चोरी छुपे बालू का अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार जारी है। प्रशासन की दबिश और सख्ती के बावजूद बालू माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। बालू के अवैध कारोबार और उत्खनन की रोकथाम को लेकर जरमुंडी के अंचल अधिकारी संजय कुमार और थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल द्वारा की गई संयुक्त छापामारी के दौरान बालू लदा दो ट्रेक्टर को पकड़ा गया। जरमुंडी प्रखंड के सुखजोरा गांव के समीप तथा हरिपुर रोड में अवैध बालू के परिवहन के दौरान छापामार टीम ने बिना नंबर को दोनों ट्रेक्टरों को जप्त कर थाना लाया गया है। यहां बता दें कि जरमुंडी के विभिन्न बालू घाटों से अवैध तरीके से उत्खनन और बालू उठाव दिन रात जारी है। बालू माफिया रात के अंधेरे में ट्रकों में लोड कर अन्य प्रदेशों में भेजते हैं।जिससे बालू माफियाओं की मोटी कमाई तो हो ही रही है। सरकार को राजस्व का चूना लगाने के साथ साथ इन माफियाओं द्वारा नदियों के अस्तित्व को भी लगातार चुनौती दिया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी अभियान के दौरान अंचलाधिकारी और पुलिस पार्टी को देखते ही ट्रैक्टर चालक वाहन को छोड़कर फरार हो गया। जप्त दोनों ट्रैक्टर को जरमुंडी थाना परिसर में रखवाया गया है।
इस संदर्भ में विधि सम्मत कार्रवाई के लिए जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) को पत्र लिखा गया है।जप्त उपरोक्त ट्रैक्टर के इंजन नंबर के आधार पर उसके मालिक तथा चालक के विरुद्ध बिना परिवहन चालान के खनिज का परिवहन एवं झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, झारखंड मिनिरल एक्ट को लेकर भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी है।