इलाहाबाद । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ के दौरान जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं की पहचान करने में मदद के लिए पोस्टमार्टम हाउस में उनकी तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तस्वीरों को देखकर उन श्रद्धालुओं के परिजन अपने अपनों की पहचान कर सकते हैं जिनकी पहचान अब तक संभव नहीं हो पाई है।
मौनी अमावस्या की भगदड़ में पोस्टमार्टम हाउस के बाहर भी तस्वीरें लगाई गईं हैं ताकि शवों की पहचान करने में मदद मिल सके। इस दुखद घटना में 30 लोगों की मौत हो गई है और 90 लोग घायल हो चुके हैं। भगदड़ के अंदर और बाहर हुई गतिविधियों की जांच-पड़ताल की जा रही है। स्थानीय प्रशासन ने महाकुंभ सुरक्षित और उन्हीं अपनों पर पूरा ध्यान देने का आश्वासन दिया है। इस दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति में परिजनों के लिए सभी संभावित सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। महाकुंभ संगम पर भगदड़ के बाद भी सुरक्षितता के उच्च मानक पालन किया जा रहा है।