लोहरदगा । जिले में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन की हालत गंभीर है। पहली सड़क दुर्घटना भंडरा थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुई, जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
जानकारी अनुसार, बीएस कालेज के पूर्व प्राचार्य गोस्सनर कुजूर का रांची में डायलिसिस करवाने के बाद उनके पुत्र डेविड कुजूर और उनका साला मारकुस कुजूर एक्सयूवी कार से लोहरदगा लौट रहे थे। इस दौरान नंदिनी पुल के समीप कोटा मोड के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई। दुर्घटना इतनी जोरदार थी कि प्रो. गोस्सनर कुजूर, उनके पुत्र डेविड कुजूर और मारकुस कुजूर की मौत घटनस्थल पर ही हो गई। घटना के पश्चात मसीही समुदाय में क्रिसमस का उत्साह गम में बदल गया है।
दूसरी घटना लोहरदगा थाना क्षेत्र के हेसल चौक के समीप हुई। ट्रक और स्कार्पियो की भिड़ंत में स्कार्पियो चालक बाघा निवासी हीरानाथ शाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाघा निवासी अशोक उरांव, दीपक उरांव और नीरज उरांव गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।