संताल एक्सप्रेस साहिबगंज
साहिबगंज। मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के मिर्जाचौकी बाजार स्थित शांति ज्वेलरी शॉप एवं बड़तल्ला पंचायत के एक घर में एक ही रात में दो जगहो पर चोरों द्वारा चोरी के घटना को अंजाम दिया गया है। चोरी की घटना को लेकर ज्वेलरी शॉप के दुकानदार मधुभूषण प्रसाद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया मेरे ज्वेलरी शॉप का शटर काटकर अज्ञात चोरों ने महंगे आभूषण सहित नकद रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरी की घटना में मेरा लगभग 10 से 15 लाख का नुकसान हुआ है। वहीं दूसरी चोरी की घटना में गृह स्वामी नागेंद्र रविदास ने बताया हम लोगों के घर से महंगे आभूषण व एक मोबाइल की चोरी हुई है, जिसके अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपए बताई जा रही है। घटना की सूचना प्राप्त होते ही मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव अपनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गए हैं, उन्होंने बताया कि जल्द ही अज्ञात चोरों की पहचान कर पकड़ लिया जाएगा।