संताल एक्सप्रेस संवाददाता
अमड़ापाड़ा(पाकुड़)। थाना क्षेत्र में एक नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के दादा के लिखित शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत थाना में कांड संख्या 78/24 दर्ज कर लिया गया है। दिए गए आवेदन के अनुसार थाना क्षेत्र के जिस गांव में पीड़िता रहती है उसी गाँव के एक व्यक्ति ने पीड़िता को बीते 25 नवम्बर को मोबाइल में वीडियो दिखाने के बहाने बहला फुसलाकर एक सुनसान जगह ले गया जहां पहले से एक पीएम आवास बना हुआ था। उसी आवास में ले जाकर दुष्कर्म के वारदात को अंजाम दिया गया है। हांलाकि इस मामले को सामाजिक स्तर पर ही सुलझाने का प्रयास किया गया लेकिन जब मामले का कोई हल नहीं निकला तो थक हारकर पीड़िता के दादा ने अमड़ापाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा ने बताया कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।