बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए पति श्रीराम नेने संग ग्रीस लौटने की ख्वाहिश जताई है। इंस्टाग्राम पर साझा की गई इन तस्वीरों में माधुरी और नेने बेहद रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों के साथ अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, “मुझे वापस ग्रीस ले चलो।”जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीरें उनकी शादी की सालगिरह के दौरान ग्रीस में ली गई थीं। पोस्ट पर फैंस मजेदार और प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं, कुछ ने लिखा, “आप दोनों हमेशा के लिए परफेक्ट जोड़ी हैं।” इसके साथ ही, माधुरी हाल ही में कार्तिक आर्यन के साथ हम आपके हैं कौन के लोकप्रिय गाने ‘पहला पहला प्यार है’ पर डांस करते हुए भी दिखीं। वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी। माधुरी और कार्तिक की यह जोड़ी फैंस को खूब भा रही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित अपनी एक्टिंग और डांसिंग से हमेशा फैंस का दिल जीतती रही हैं। वह सोशल मीडिया पर भी अपने पोस्ट से लगातार अपने प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं।