नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट में आज एक फिल्म लगने जा रही है। नाम है- ‘लापता लेडीज’। खुद सीजेआई चंद्रचूड़ बैठकर किरण राव की फिल्म ‘लापता लेडीज’ देखेंगे। इस फिल्म को सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ अकेले नहीं देखेंगे। उनके साथ तमाम जज रहेंगे। वे सभी जज अपनी पत्नी और परिवार के साथ सुप्रीम कोर्ट में इस फिल्म को देखेंगे। सीजेआई चंद्रचूड़ ने स्पेशल स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई है। इस दौरान खुद आमिर खान भी मौजूद रहेंगे। चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ के मन में इस फिल्म देखने का ख्याल उनकी पत्नी की वजह से आया। उनकी पत्नी कल्पना दास ने ही लापता लेडिज की स्क्रीनिंग का आइडिया दिया था। सीजेआई चंद्रचूड़ से पहले उनकी पत्नी कल्पना दास यह फिल्म देख चुकी हैं। वह इस फिल्म से इस कदर प्रभावित हुईं कि उन्होंने अपने पति सीजेआई चंद्रचूड़ को इस फिल्म देखने के लिए राजी किया। अपनी पत्नी की सलाह पर ही सीजेआई ने यह फिल्म देखने का फैसला किया। साथ ही उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में स्क्रीनिंग करवाकर यह भी सुनिश्चित किया कि सभी जज यह फिल्म देखें। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में लापता लेडिज फिल्म आज यानी शुक्रवार को शाम 4:15 बजे से शाम 6:20 बजे तक दिखाई जाएगी। बता दें कि इसी साल 2024 में रिलीज हुई ‘लापता लेडीज’ की खूब चर्चा हुई है। घूंघट की वजह से दो दुल्हनों की अदला-बदली की कहानी लोगों के दिलों में बस गई है। ‘लापता लेडीज’ की सोशल मीडिया पर भी खूब तारीफ हुई है।