संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। सोमवार को चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त विशेष पर्यवेक्षकों की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक, पाकुड़ कार्यालय कक्ष में झारखण्ड विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी के संबंध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक पाकुड़ के अतिरिक्त बीएसएफ , सीआरएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, आरपीएफ, एस एसएपी, जेएचके एसएपी के कुल 08 समादेष्टा एवं 33 कंपनी कमांडर उपस्थित हुए। बैठक में विशेष पर्यवेक्षक द्वारा सुरक्षा बलों के आवासन स्थल पर उपलब्ध कराए गए मूलभूत सुविधाओं के संबंध में सभी पदाधिकारियों से जानकारी ली गई। साथ ही फोर्स डिप्लॉयमेंट प्लान की विस्तृत समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि सभी बूथों पर अपनी कड़ी निगरानी रखें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई चूक ना हो। हर हमेशा चौकन्ना रहे। चुनाव आयोग द्वारा दिया गया दिशा निर्देश पूर्ण रूप से पालन करें।