कांग्रेस, जेएमएम व राजद को लिया आड़े हाथ
झारखंड के आम जनता के पैसा लुटने वाले का किया जाएगा हिसाब किताब बराबर
साहिबगंज व पाकुड़ जिले से हजारों की संख्या में जनसभा में पहुंचे लोग
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
साहिबगंज/राजमहल /तीनपहाड़। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजमहल विधानसभा के अंतर्गत मुरली मैदान पडरिया में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। सभा में साहिबगंज और पाकुड़ जिले के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक योगी आदित्यनाथ को एक झलक देखने व सुनने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए इंडिया गंठबंधन में शामिल कांग्रेस जेएमएम,राजद को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक रूप से धनी झारखंड भौतिक रूप से पिछड़ा रह गया।यहां की जेएमएम-कांग्रेस सरकार ने इसे विकास से वंचित रखा गया। कांग्रेस के मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घरों से करोड़ों रुपए बरामद किया गया है यह पैसा कांग्रेस है ना जेएमएम का है यह पैसा तो आम जनताओं का है, झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनने पर उनलोगों से हिसाब किताब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंड के राजमहल, पाकुड़ जैसे कई इलाकों में जेएमएम और कांग्रेस के जरिये बांग्लादेशी घुसपैठियों का गढ़ बनाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन भाजपा की डबल इंजन की सरकार में किसी घुसपैठिए के लिए कोई जगह नहीं। बांग्लादेशी घुसपैठी और रोहिंग्या को लात मारकर भगा देंगे। बंग्लादेशी घुसपैठी के रहनुमाओं को 23 नवंबर के बाद छुट्टी कर दी जाएगी।मैं आपसे एक ही बात कहने आया हूं कि जैसे यूपी में डबल इंजन के सरकार में कोई घुसपैठिया नहीं है, न कोई गोहत्या कर सकता है, न कोई बेटी की इज्जत पर हाथ डाल सकता है।अगर किसी ने इस के घटना कारित करता है तो समझिए वह यमराज के पास पहुंच गया।इसी तरह झारखंड में भी हो सकता है और यह काम केवल भाजपा ही कर सकती है ना कि कांग्रेस और जेएमएम की सरकार।योगी ने कहा कि झारखंड में पहले चरण का मतदान 13 नवंबर को हो चुका है और दूसरे चरण का मतदान 20 नवंबर को होने वाला है। इसके परिणाम 23 नवंबर को आने वाले हैं। अबतक के रुझान बताते हैं कि इस बार भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन दो तिहाई से अधिक सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। इसके बाद सबसे पहले एनडीए की सरकार 21 लाख परिवारों को पीएम आवास योजना के अंतर्गत पक्का घर देने का काम करेगी। साथ ही गोगो दीदी योजना के अंतर्गत माताओं और बहनों को प्रति माह 2100 रुपये और ग्रेजुएशन-पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके नौजवानों को सरकार हर माह 2000 रुपये का बेरोजगारी भत्ता देगी। युवा वर्ग को झारखंड के अंदर ही डेढ़ लाख सरकारी नौकरी देने का कार्य किया जाएगा। झारखंड में गोहत्या बंद होगी और बेटियों को सुरक्षा मिलेगी। जिले के राजमहल – मानिकचक सड़क सह पुल का निर्माण किया जाएगा।योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार में विकास, समृद्धि और सुशासन है। वहां कोई समस्या और अराजकता नहीं है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण, महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नामकरण और माता शबरी के नाम पर अयोध्या के भोजनालय का नामकरण किया जाना डबल इंजन की सरकार के कारण ही हुआ। देश तब गुलाम हुआ था जब हिंदु बंटा था। इसलिए एक रहेंगे और सेफ रहेंगे। इसी संकल्प के साथ हमें काम करना है। साथ ही कहा कि जाति के नाम पर बांटने वाले नेता समाज के दुश्मन हैं। इसलिए विकसित भारत की परिकल्पना को साकार करने के लिए राजमहल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील किया। मौके पर भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा, जिलाध्यक्ष उज्जवल मंडल, रामानंद साह, बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी,राजेश मंडल, आजसू व लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी नेता मौजूद थे।