देवघर संताल एक्सप्रेस:-विधानसभा आम चुनाव 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी-(MCMC) की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने विधानसभा आम चुनाव के दौरान राजनैतिक विज्ञापनों के प्री-सर्टिफिकेशन संबंधी आवेदन एवं पेड न्यूज संबंधी विषयों के निष्पादन को लेकर किये जाने वाले कार्यों को लेकर समिति के सदस्यों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।इसके अलावे बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक व सोशल मीडिया के सभी माध्यमों पर विशेष निगरानी का निर्देश दिया गया। साथ ही पेड न्यूज से संबंधित मामले पर चर्चा करते हुए बिना अनुमति के विज्ञापन प्रकाशन के संबंध में भारतीय जनता पार्टी के देवघर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी नारायण दास, राष्ट्रीय जनता दल के देवघर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सुरेश पासवान, भारतीय जनता पार्टी के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी गंगा नारायण सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा के मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी हफीजुल हसन, झारखंड मुक्ति मोर्चा के सारठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह,भारतीय जनता पार्टी के सारठ विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के सुबोध राजहंस को जवाब देने हेतु एमसीएमसी कमिटी द्वारा नोटिस निर्गत किया गया है, ताकि आगे आवश्यक कार्रवाई की जा सके।