बोले : हेमंत सोरेन ने युवाओं को 5 वर्षों तक ठगने का काम किया, युवाओं में आक्रोश व्याप्त, भाजपा की सरकार बननी तय
जामा । झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा युवा मोर्चा के सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश मुर्मू के समर्थन में बाइक रैली निकाली गयी। बाईक रैली कैराबनी चौक से प्रारंभ होकर परगाडीह, चिकनियां, जामा चौक, महारो होते हुए बारापलासी पहुंची। इस दौरान सुरेश मुर्मू ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार युवा विरोधी सरकार है। इन्होंने युवाओं को 5 वर्षों तक ठगने का काम किया है। इसलिए युवाओं में आक्रोश व्याप्त है। पिछले चुनाव के दौरान हेमंत सोरेन ने कहा था कि सरकार बनते ही प्रतिवर्ष 5 लाख युवाओं को नौकरी दी जाएगी अन्यथा युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जायेगा। परंतु सरकार बनने के बाद युवाओं को छलावा के अलावे कुछ भी नहीं मिला। इस बार युवाओं ने ठान लिया है कि राज्य में भाजपा की सरकार बनानी है। भाजपा ही युवाओं की समस्याओं को समझ सकती है। अगर जामा की जनता मुझे इस बार विधायक बनाती है तो आने वाले 5 वर्षों में इस क्षेत्र का कायाकल्प कर देंगे। मौके पर प्रकाश गंधर्व, सुरेश मंडल, विजय मंडल, सरोज कुमार, प्रशांत कुमार, पप्पु कुमार, सुनिल कुमार, आशिष कुमार, संजित कुमार, आसुतोष कुमार, मुकेश यादव, शंभु पंडित,विनय यादव, रोहित यादव, सिन्टु कुमार, घनश्याम, गौतम सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।