नगद जप्ती 1लाख 51 हजार 31 सौ, विदेशी शराब 6 लाख 50 हजार 251 रुपए की है
बी एन एस एस 126 धारा के तहत कुल 856 मामले,151 वारंटी को गिरफ्तार
जिले के सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान, शिकारीपाड़ा के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक होगा मतदान
दुमका ब्यूरो
दुमका। जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर को मतदान होना है। मतदान के 48 घंटे पहले यानि आज सोमवार को चुनाव प्रचार का शोर भी बंद हो गया है। उक्त जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी आंजनेयुलु दोड्डे ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव की घोषणा के बाद एमसीसी उल्लंघन से संबंधित एक भी मामला संज्ञान में नहीं आया है। 1 अवैध हथियार जब्त किया गया है। 151 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है। कुल वारंटी का निष्पादन 131 में से 66 गिरफ्तार और 65 ने सिलेंडर किया है। कल 12 मामले दर्ज किए गए हैं । बी एन एस एस 126 धारा के तहत कुल 856 मामले, बाउंड ओवर 387 नगद जप्त 1लाख 51 हजार 3100 सौ, विदेशी शराब 6 लाख 50 हजार 251 रुपए की गई है। जावा 7014 रुपए की और गांजा 10 लाख रुपए की एवं अन्य जप्ती 3 करोड़ 87 लाख 46 हजार 317 रुपए की है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे। सिर्फ शिकारीपाड़ा के 10 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि मतदाता निर्भीक होकर अपने घरों से निकलें एवं अपने अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मतदान केंद्र पर उपलब्ध रहेगी।