साहिबगंज। जिले के बड़े सदर अस्पताल में सोमवार को एक मरीज की मौत पर परिजनों अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाया है। मृतक भवानी चाकी मुस्लिम टोला के रहने वाला मो. शमशीद(35) था। मृतक की बहन आईशा मोसमात ने बताया कि उसका भाई को उल्टी होने पर सुबह करीब दस बजे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसे स्लाइन चढ़ाया गया। इस दौरान स्वास्थ कर्मी द्वारा एक इंजेक्शन देने पर उसकी हालत बिगड़ने लगी। इसपर जब डॉक्टर को बोला गया तो ध्यान नही दिया गया। थोड़ी देर में मरीज ने दम तोड़ दिया। परिजनों का यह भी आरोप है कि मरीज का अस्पताल से बीएसटी भी खो गया है। वही अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार मरीज की हालत गंभीर थी। उसे स्लाइन के साथ एक इंजेक्शन दिया गया। एक घण्टा के बाद मरीज की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा भी किया डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि डॉक्टर साहब को बुलाने पर जल्दी नहीं आते हैं. डॉक्टर साहब राउंड करके गए थे तो बताया गया कि मरीज ठीक है. घबराने की जरूरत नहीं है. इसके बाद सलाइन चढ़ाया गया फिर मरीज की हालत बिगड़ने से डॉक्टर साहब ने बोला कि ऑक्सीजन लगा दो ऑक्सीजन लगते ही मरीज दम तोड़ दिया |