संथाल एक्सप्रेस संवादाता
बरहड़वा : रविवार को पाकुड़ विधानसभा के महागठबंधन के कांग्रेस कोटे की प्रत्याशी निशात आलम के पक्ष में वोट करने को लेकर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बरहड़वा हाई स्कूल मैदान में जनसभा आयोजित की गई। जनसभा को संबोधित करने के लिए विधायक कल्पना सोरेन शामिल हुए। कल्पना सोरेन को देखने और उनके भाषण सुनने को लेकर पाकुड़ विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़े। इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने सभा को संबोधित किया। हालांकि मंच में जितने महागठबंधन के नेता बिराजमान थे सभी को सभा को संबोधित करने का मौका नहीं मिला। इसी बीच निर्धारित समय पर स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन की हेलीकॉप्टर सभा स्थल पर पहुंच गए। हेलीकॉप्टर से उतर कर मंच पर पहुंचे और माइक पकड़ कर सभा को संबोधित करने लगा। इस दौरान उन्होंने बताया कि आने वाले 20 नवंबर को पाकुड़ विधानसभा से महागठबंधन के कांग्रेस कोटे की प्रत्याशी निशात आलम को ईवीएम क्रमांक संख्या 2 नंबर पर मतदान करनी की अपील किया। साथ ही बताया कि आपकी वोट से प्रदेश में हेमंत की दोबारा सरकार बनने जा रहा है। जिस तरह आपका भाई, आपका बेटा हेमंत सोरेन बिजली बिल माफ़ किया, मंईयां सम्मान राशि दिया, किसान ऋण माफ किया सहित अन्य काम किया उसी तरह दोबारा सरकार बनेगी तो फिर से विभिन्न योजनाएं पर काम किया जाएगा। मंईयां सम्मान राशि एक हज़ार से बढ़ा कर ढाई हजार कर दिया जाएगा एवं राशन 5 किलो से बढ़ाकर 7 किलो किया जाएगा। उन्होंने बहुत सारी फ़ायदा बताकर एवं वायदा करके निशात आलम के पक्ष में वोट डालने की अपील किया। मौके पर पूर्व मंत्री बंधू तिर्की, कांग्रेस प्रदेश महासचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष बरकत खान, बीस सुत्री अध्यक्ष अशोक दास, झामुमो नेता अब्दुल कादिर, झामुमो नेता शक्ति नाथ अमन, कांग्रेस नेता मो नसीरुद्दीन सहित अन्य मौजूद थे।