देवघर। रविवार को भाजपा प्रवक्ता गौरभ वल्लभ ने झारखंड सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि संथाल परगना की डेमोग्राभी चेंज हो गई है उन्होंने बताया कि पिछले 5 सालों में कोयला, लौह अयस्क, बालू, बिजली बोर्ड, जल जीवन, महिला सम्मान, रक्षा और आदिवासी जमीन समेत कई तरह के घोटाले किए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि आज आदिवासियों की माटी-बेटी और रोटी पर घुसपैठिए कब्जा कर रहे हैं। झामुमो और कांग्रेस घुसपैठियों को हिम्मत भी दे रहे हैं और उनका संरक्षण भी कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि भाजपा का साफ मानना है कि भारत की धरती पर, झारखंड की धरती पर, विदेशी घुसपैठिए नहीं रहने देंगे और उन्हें चुन-चुन कर बाहर निकालेंगे। कानून बनाकर आदिवासियों की जमीन वापस कराएंगे। कांग्रेस और इंडी गठबंधन की सोच भारत विरोधी है। इसलिए कांग्रेस और झामुमो जैसे दलों से सचेत रहना है। अभी नहीं तो कभी नहीं। एनडीए गठबंधन सरकार में आएगा तो चुन-चुनकर घुसपैठियों को बाहर करेंगे।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रभारी सचिन सुल्तानिया समेत अन्य मौजूद थे।