लोगों से भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगा
देवघर संताल एक्सप्रेस:- मध्यप्रदेश के मऊगंज के विधायक एवं झारखंड प्रदेश विशेष जनसंपर्क अभियान के प्रभारी प्रदीप पटेल ने देवघर एवं जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा किया।उन्होंने विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और उनसे विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को समर्थन देने की अपील की। गोड्डा जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रभारी तथा जाने-माने दंत चिकित्सक डॉ.राजीव रंजन ने उनके दौरे को सफल बनाने में काफी सहयोग किया।इस क्रम में डॉ.राजीव रंजन पटेल को सबसे पहले देवघर के सतसंग आश्रम ले गए। वहां सतसंग आश्रम के द्युति चक्रवर्ती ने विधायक प्रदीप पटेल का स्वागत किया। पटेल ने झारखंड के राजनीतिक परिदृश्य पर चक्रवर्ती से चर्चा की और देवघर के भाजपा प्रत्याशी को अपना और अपने समर्थकों का आशीर्वाद दिलाने का आग्रह किया। उन्होंने उन्हें तथा आश्रम के अन्य लोगों को अपने क्षेत्र में पधारने का आमंत्रण भी दिया। चक्रवर्ती ने पटेल के मिशन के लिए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।सतसंग आश्रम से निकल कर मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल अपने सहयोगी डॉ.राजीव रंजन के साथ ‘इंडियन डेंटल ऐसोसिएशन’ के अध्यक्ष डॉ.राजीव कुमार के पास
गए।डॉ.राजीव कुमार ने उनका स्वागत किया और ऐसोसिएशन की और से समर्थन का वादा किया। डॉ.राजीव कुमार ने देवघर विधानसभा चुनाव के संबंध में कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं की ओर इशारा किया जिसका पटेल ने तुरंत संज्ञान लिया।उनके पीए प्रभात पटेल ने सुझाव के सारे बिंदुओं को नोट कर लिया।विधायक प्रदीप पटेल ‘करनी सेना’ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भी मिले।’करनी सेना’ के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह ने गर्मजोशी से श्री पटेल का स्वागत किया।उनके साथ विजय प्रताप सनातन, अभिजीत सिंह, संजीव सर तथा अन्य लोगों ने हर तरह से सहयोग का आश्वासन दिया।विधायक प्रदीप पटेल आज देवघर के बुद्धिजीवियों से भी मिले।उनके साथ अपने विचार साझा किए।उनके सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने यह देखकर प्रसन्नता जाहिर कि यहां का बुद्धिजीवी समाज नरेंद्र मोदी के नेतृत्व से संतुष्ट है।इस बीच कुर्मी महासभा की देवघर ईकाई ने डॉ.राजीव रंजन की अगुवाई में ‘देवघर डेन्टल क्लिनिक’ में एक छोटा सा समारोह आयोजित कर विधायक प्रदीप पटेल का अभिनंदन किया।इस क्रम में कुर्मी महासभा के महासचिव डॉ.राजीव रंजन ने पटेल को अंग वस्त्र,प्रतीक चिह्न,’गीता’ की प्रति,डायरी, पत्रिका आदि देकर उनका आत्मीय अभिनंदन किया।महासभा के सचिव संजय राउत,राजीवकांत आदि ने पटेल के प्रति अपनी शुभेच्छा व्यक्त की और उन्हें विधानसभा चुनाव के बाद पुनः देवघर आने का निमंत्रण दिया।
विधायक पटेल देवघर से जरमुंडी विधान सभा भी गए। वहां उन्होंने समाज के विभिन्न तबकों से भेंट की।उनका मूड परखा और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जमकर मतदान करने की अपील की।