नई दिल्ली । महाराष्ट्र और गुजरात में हाल ही में इनकम टैक्स की छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें फर्जी बिलों के जरिए कर चोरी के बड़े मामले सामने आऐ हैं। इनकम टैक्स विभाग ने मुंबई, अहमदाबाद और अन्य जगहों पर करीब 23 ठिकानों पर छापेमारी की है। इस कार्रवाई से 14 नकली कंपनियों का पर्दाफाश हुआ है। ये कंपनियां बिना असल कारोबार के केवल कागजों पर लेन-देन कर रहीं थीं।
रिपोर्ट के अनुसार, इन कंपनियों ने 100 करोड़ रुपये से अधिक का फर्जी लेन-देन किया, जिससे सरकार को कर की भारी हानि हुई है। इन कंपनियों का मुख्य उद्देश्य वस्तुओं की बिक्री और खरीद के फर्जी बिल तैयार करना था। अधिकारियों ने इस मामले में 20 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए। इस खुलासे के बाद कर विभाग ने फर्जी इनवॉइस के इस जाल को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की तैयारी कर ली है।