मार्को की पारी गयी बेकार
सेंचुरियन । भारतीय टीम ने यहां मेजबान टीम दक्षिण अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। तीसरे टी20 में भारतीय टीम ने पहले खेलते हुए तिलक वर्मा के शानदार शतक 107 और अभिषेक के 50 रनों की सहायता से छह विकेट पर 219 रन बनाए थे। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम सात विकेट पर 208 रन ही बना पाई। इस प्रकार भारतीय टीम ने यह मुकाबला 11 रनों से जीत लिया। मेजबान टीम की ओर से हेनरिक क्लासेन 41 और मार्को जानसन ने 54 रन बनाए पर ये जीत के लिए पर्याप्त नहीं रहे। जानसन ने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी की पर वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाये। जानसन ने पारी के 19 वें ओवर में हार्दिक पंड्या की गेंदों पर 26 रन बनाये। वहीं 20वें ओवर में अर्शदीप पर भी उन्होंने बड़े शॉट लगाये लेकर तब भी लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाये।
वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जानसन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन खाता खोले बिना ही बोल्ड हो गये। ये दूसरे बार है जब सैमसन शून्य पर आउट हुए हैं।
इसके बाद तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा ने तेजी से रन बनाये। अभिषेक ने 24 गेंद पर ही अर्धशतक लगा दिया। उनके करियर का ये पहला अर्धशतक था। अभिषेक ने 25 गेंदों पर 50 रन बनाये।
वहीं कप्तान सूर्यकुमार इस मैच में रन नहीं बना पाये और 4 गेंद पर 1रन बनाकर सिमलेन का शिकार हो गए। वहीं हार्दिक पांड्या ने बड़ी मुश्किल से 18 रन जरूरी बनाए । इस दौरान तिलक एक छोर पर जमे रहे।
तिलकने 51 गेंदों पर अपना शतक लगाया। यह उनके टी20 करियर का पहला शतक रहा। तिलक ने 56 गेंदों पर 8 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 107 रन बनाए। वहीं डैब्यू कर रहे रमनदीप ने पहली ही गेंद पर छक्का मारा। वह 6 गेंदों पर 15 रन बनाकर आऊट हुए। इस प्रकार भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 219 तक बनाये।