नई दिल्ली । बीते दिनों भारतीय बाजार में होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने 2023 में सीबी350 को लॉन्च किया था। इस बाइक का निर्यात अब यूरोप में शुरू करने जा रही है, जहां इसे होंडा जीबी350एस के नाम से पेश किया गया है।
यह मॉडल ईआईसीएमए 2024 में माय2025 लाइनअप का हिस्सा बनकर प्रदर्शित हुआ था। होंडा ने होंडा जीबी350एस का प्रोडक्शन भारत में किया है, और यह पहले से जापान और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में बेची जा रही है। यूरोप में इसके लॉन्च से कंपनी की वैश्विक उपस्थिति को और बढ़ावा मिलेगा, खासकर क्लासिक बाइक सेगमेंट में। यूरोपीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल इनफिल्ड क्लासिक 350 और बेनेली इंपेरियल 400 जैसी बाइक से होगा। होंडा जीबी350एस का डिजाइन भारतीय मॉडल जैसा ही है, जिसमें क्लासिक स्टाइलिंग और फॉर्क गेटर्स, टीयर-ड्रॉप फ्यूल टैंक, रिब्ड सीट और ब्लैक एग्जॉस्ट जैसी विशेषताएँ हैं। होंडा जीबी350एस में ऑल-एलईडी लाइटिंग, डिजिटल रीडआउट वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स भी मिलते हैं। यूरोप में यह बाइक पियरल दीप मड ग्रे, गनमेटल ब्लाक मेटालिक और पुको ब्ल्यू रंगों में उपलब्ध होगी।
हालांकि, यूरोपियन वर्जन में 19-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर कैस्ट एल्यूमिनियम व्हील्स दिए गए हैं, जबकि भारतीय वर्जन में रियर व्हील 18 इंच का होता है। इस बाइक में 348 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन है, जो 20.7 बीएचपी पावर और 29 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसमें डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल एबीएस भी हैं।