●13 नवम्बर को गोड्डा और सारठ में होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभाएं
●मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन संताल परगना में करेंगे चुनावी सभाएं
संवाददाता
दुमका । झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का शोर थमने का बाद अब दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार जोर पकड़ने वाला है।दूसरे चरण के लिए जिन 38 विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान होना है,उसमें संताल परगना की सभी 18 सीटें शामिल है।12 से संताल परगना में एनडीए और इंडी गठबंधन के स्टार प्रचारकों का जमघट लगने वाला है।दोनों गठबंधन के बड़े नेताओं
की चुनावी सभाएं होने वाली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा 13 नवम्बर को गोड्डा और सारठ में होगी।पीएम की दोनों चुनावी सभाओं में संताल परगना के सभी 18 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को जुटाने की तैयारी में भाजपा कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।भाजपा के बड़े नेताओं में योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा,अमित शाह सहित कई नेताओं की चुनावी सभाएं होने वाली है।इधर इंडी गठबंधन से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन सहित कई झामुमो नेता संताल परगना में कैम्प करने वाले हैं।कांग्रेस से राहुल गांधी संताल परगना में चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं।