धनबाद । झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राहुल गांधी दो दिवसीय झारखंड दौरे पर हैं। इसी बीच शनिवार को राहुल गांधी ने धनबाद के बाघमारा में एक चुनावी रैली की। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो आपके नहीं हैं, वो उनके (अंबानी) हैं।
बाघमारा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि एक बार मैने देखा कि नरेन्द्र मोदी तार के पीछे खड़े कुछ गरीब बच्चों से झिझक कर मिल रहे थे। हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री किसानों, गरीबों, दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के पास नहीं जाते हैं। वो कभी किसी ग्रीन के यहां शादी में नहीं गए लेकिन अंबानी की शादी में चले गए। इससे साफ पता चलता है कि वो आपके नहीं है, वो उनके (अंबानी) हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश मे करीब 50 प्रतिशत ओबीसी, 14 प्रतिशत दलित, 8 प्रतिशत दलित और 15 प्रतिशत अल्पसंख्यक हैं लेकिन देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों के मैनेजमेंट में आपको आदिवासी या दलित वर्ग का कोई भी व्यक्ति नहीं मिलेगा। कांग्रेस नेता ने कहा कि आज की सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान में युवा और महिलाएं दुखी हैं। मोदी जी सिर्फ बड़े-बड़े भाषण करते हैं, करते कुछ नहीं। उन्होंने जीएसटी व्यवस्था को गरीबों से पैसा लेने वाला करार देते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी ने हर चीज पर जीएसटी जोड़ दिया है। टैक्स का पूरा ढांचा देश के गरीब लोगों से रुपये लेने का तरीका भर है। इस दौरान राहुल गांधी ने बाघमारा से कांग्रेस प्रत्याशी जलेश्वर महतो के पक्ष में वोट मांगे।