नई दिल्ली । आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेवाय) से 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज होगा हैं। अब योजना का लाभ सभी बुजुर्ग नागरिक ले सकते हैं, चाहे उनकी आय कितनी भी हो। योजना के तहत हर परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा मिलता है, जो बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। दरअसल पीएम मोदी ने आयुष्मान योजना को पूर्व में ऐलान किया था। इसमें गरीब और बीपीएल कार्ड धारक अपना मुफ्त इलाज कर सकते है। योजना की सफलता के बाद मोदी सरकार ने अब इसी योजना में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों का मुफ्त इलाज करने की चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था।
इस तरह से कराए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन:
आप वेबसाइट पर जाकर या आयुष्मान एप (गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें) पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
बस अपना आधार कार्ड का उपयोग करके अपनी पहचान और जानकारी को वेरिफाई करें। आधार कार्ड से आपकी उम्र और राज्य की पुष्टि होगी, जो रजिस्ट्रेशन के लिए आवश्यक है। इतना ही नहीं यदि बुजुर्ग स्वयं रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते, तब उनके परिवार के सदस्य मोबाइल ऐप या वेबसाइट पर जाकर बेनीफिशियरी लॉग इन के जरिए उनका रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बस अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी का उपयोग करना होगा। लोकल अस्पताल से रजिस्ट्रेशन: आप नजदीकी अस्पताल जाकर भी उनके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी:
पहले से रजिस्ट्रेशन करा चुके लोगों को सीनियर सिटीजन स्कीम में रजिस्ट्रेशन के लिए अपना आधार वेरिफिकेशन फिर से कराना होगा। योजना के तहत करीब सभी इलाज 2 लाख रुपये से कम में हो जाते हैं, जिससे 5 लाख रुपये का बीमा कवर पर्याप्त साबित होता है। गरीब परिवारों के मरीजों को राष्ट्रीय आरोग्य निधि (आरएएन) योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सहायता भी मिलती है, जो-पीएमजेवाय के अंतर्गत कवर नहीं हैं।