शिमला । पिछले पांच दिन पहले बादल फटने की हुई घटनाओं में लापता लोगों की संख्या दो और बढ़ गई है। अभी श्रीखंड में दो लोगों के उसी दिन से लापता होने की जानकारी मिली है। इस तरह से अब भी छह जगह बादल फटने की घटनाओं के बाद 45 लोग लापता हैं। इनमें रामपुर के समेज में 36, बागीपुल में पांच, मंडी के राजबन और कुल्लू जिले के श्रीखंड में दो-दो लोग लापता हैं। वहीं राजबन में अब तक 8 और कुल्लू के निरमंड में दो लोगों के शव मिल चुके हैं। रामपुर के समेज में पांचवें दिन भी सर्च ऑपरेशन जारी है लेकिन अभी तक कोई शव नहीं मिला है। बीते रविवार की शाम को घटना स्थल से करीब 14 किलोमीटर दूर नोगली के समीप डकोलढ में सतलुज नदी के किनारे 2 पुरुषों के शव बरामद हुए हैं। शिमला के उपायुक्त अनुपम कश्यप ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पायी है। कुल्लू जिला प्रशासन को भी इसके बारे में सूचना दी गई है। समेज में रविवार शाम तक 40 फीसदी मलबे का निरीक्षण सर्च टीम ने कर लिया है। 8 एलएनटी मशीनों से सर्च ऑपरेशन में मदद ली जा रही है। वहीं रविवार को लाहौल-स्पीति के पटवार सर्कल के अनुसार उपमंडल स्पीति में एनएच 505 पर माने डांग और शिचिलिंग गांव में अचानक बाढ़ आ गई, जिसके कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है और शिचलिंग गांव के कुछ खेत और कुछ घरों के आसपास बाढ़ का कीचड़ भर गया है। इसके अलावा कुछ उपरोक्त घटना स्थलों के बीच वाहन भी फंसे हुए हैं। पुनरुद्धार कार्य की प्रक्रिया चल रही है एवं बादल फटने की घटना तथा जगह जगह सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण 5 और 6अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थान बन्द रखने का आदेश जारी किए गए हैं।