पटना । बिहार की लोकगायिका और पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उनकी तबियत अचानक खराब हो गई है। जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके पहले से ही वे बीते एक सप्ताह से एम्स में भर्ती है।
जानकारी के मुताबिक उन्हें खाने-पीने में दिक्कतें हो रही थी। वहीं शनिवार की सुबह अचानक उनकी सेहत काफी अधिक खराब हो गई। इसके बाद इमरजेंसी वॉर्ड में उन्हें शिफ्ट करना पड़ा । कुछ समय पहले ही ब्रेन हैमरेज से उनके पति का निधन हो गया था । इसके बाद से लगातार शारदा सिन्हा काफी परेशान और चिंतित रहती थी। उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर अब तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है । डॉक्टर्स ने अब तक शारदा सिन्हा के स्वास्थ्य को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है । डॉक्टर उनके इलाज में लगातार जुटे हुए है । गौरतलब है कि शारदा सिन्हा के गानों को छठ के त्यौहार पर काफी पसंद किया जाता है। छठ पर उन्होंने जिन गानों को गाया है, वे भक्तों में काफी पसंद किए जाते है। शारदा सिन्हा ने अपने सिंगिग करियर की शुरुआत 1980 में की थी। शारदा सिन्हा छठ के 62 गीत गा चुकी है।