मुंबई । गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को मिली धमकियों के बीच उनके पिता सलीम खान ने स्पष्ट रूप से कहा है कि सलमान किसी से माफी नहीं मांगेगा। सलीम खान का यह बयान उस वक्त आया है जब मुंबई पुलिस को सलमान खान के खिलाफ 5 करोड़ रुपये की फिरौती और जान से मारने की धमकी भरा मैसेज मिला था। धमकी में सलमान की स्थिति एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी से भी बदतर करने की बात कही गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियों के बाद सलमान खान की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। सलीम खान ने एक इंटरव्यू में साफ किया कि उनका बेटा सलमान कभी किसी जानवर को नहीं मारेगा और न ही कभी माफी मांगेगा। उन्होंने कहा, सलमान ने कभी किसी जानवर को नहीं मारा, यहां तक कि साधारण कॉकरोच को भी नहीं। हम हिंसा में विश्वास नहीं रखते हैं।
सलीम खान ने कहा कि बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान के बीच कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार इस बात से हैरान है कि कैसे इन दोनों घटनाओं को जोड़ा जा रहा है। उनका मानना है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या संपत्ति विवाद से जुड़ी है और इसका सलमान खान से कोई लेना-देना नहीं है।
बीइंग ह्यूमन से हजारों लोगों को मदद
सलीम खान ने यह भी कहा कि सलमान खान के संगठन बीइंग ह्यूमन ने हजारों लोगों की मदद की है। कोविड-19 महामारी के बाद भले ही इसमें गिरावट आई हो, लेकिन इससे पहले हर दिन 400 से अधिक लोग मदद की उम्मीद में आते थे। कुछ को सर्जरी की जरूरत होती थी, जबकि कुछ को अन्य सहायता की।