– मुलर्स टैंक से शुरू की गई सफाई अभियान
गोड्डा : नगर परिषद ने छठ पूजा को लेकर घाटो की साफ-सफाई युद्धस्तर पर शुरू कर दी है। शुक्रवार को शहर के मुलर्सटैंक छठ घाट की साफ-सफाई की गई। इस दौरान नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशीष कुमार, सिटी मैनेजर रोहित गुप्ता, नप कर्मी सुमन कुमार, सोमेश्वर मेहतर, अविनाश, दीपक कुमार के साथ नगर परिषद के सभी सफाई कर्मी और आसपास के लोग मौजूद थे। सभी ने मिलकर साफ सफाई अभियान में सहयोग दिया। जेसीबी द्वारा भी घाटों की सफाई की गई। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया की काफी हद तक सफाई हो गई है। पूजा से पहले घाट को पूरी तरह से साफ कर दिया जाएगा। लोगों से अपील की है कि आगामी दिनों में होने वाले छठ घाटों की सफाई में सहयोग करें। शहर के सभी छठ घाटों को चरणबद्ध तरीके से साफ किया जाएगा। जिसमें 19 अक्टूबर को राजकचहरी तालाब, 21 अक्टूबर को शिवगंगा तालाब, 22 अक्टूबर को गोढ़ी तालाब, 23 अक्टूबर को कदवा तोला छठ घाट, 24 अक्टूबर को कर्पूरी नगर छठ घाट, 25 अक्टूबर को कझिया नदी रौतारा घाट, 26 अक्टूबर को शमशान छठ घाट, 27 अक्टूबर को गुलजारबाग कलाली छठ घाट की सफाई की जाएगी। इसके अलावा शहर भर के लाइट को मरम्मत करने के लिए फिलहाल दो टीम काम कर रही है। एक और टीम का गठन किया जाएगा। लोगों से अपील की है कि साफ सफाई अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोग जुड़े और सब मिलकर साफ सफाई अभियान को सफल बनाएं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now