नई दिल्ली । चुनाव आयोग आज 15 अक्टूबर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रहा है। चुनाव आयोग की यह प्रेस वार्ता दोपहर साढ़े तीन बजे रखी गई है, जिसमें महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीखों के एलान होने की संभावना है।
चुनाव आयोग आज 15 अक्टूबर को झारखंड एवं महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। दरअसल चुनाव आयोग ने आज मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस करने की सूचना जारी की है। ऐसे में समझा जा रहा है कि इस प्रेस वार्ता के दौरान चुनाव आयोग महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकता है। चुनाव आयोग द्वारा बुलाई गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दोनों राज्यों के लिए नामांकन, नाम वापस लेने, मतदान और मतगणना दिनांक की घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों का भी चुनाव आयोग ऐलान कर सकता है।
यहां बताते चलें कि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने जा रहा है। महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। वहीं, झारखंड विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी 2025 को समाप्त होगा। यहां कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। गौरतलब है कि हाल ही में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने टीम के साथ झारखंड का दौरा किया था और चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा भी लिया था। ऐसे में समझा जा रहा है कि आज मंगलवार को ही चुनाव आयोग दोपहर में पीसी करके दोनों ही राज्यों समेत अन्य राज्य के उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है।
इस खबर को भी पढ़े : बिहार में 16 अक्टूबर से 236 घाटों पर शुरू होगा बालू खनन
इस खबर को भी पढ़े :बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाई गई