देवघर। नगर थाना इलाके में चोर इन दिनों बेखोफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे दर हैं। रात तो रात क्या दिनदहाड़े भी घर में घूसकर चोरी कर ले रहें। चोर लगातार नगर थाना इलाके में चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने का काम कर रहे हैं। शुक्रवार को दिनदहाड़े चोरों ने शिक्षिका के घर से नकदी सहित 40 से 50 लाख रूपये के गहने की चोरी कर ली। इसे लेकर शिक्षका के पिता बीएन झा पथ शिवराम झा चौक निवासी विनोद कुमार झा ने नगर थाना में शिकायत किया है। बताया जाता है कि डीएवी स्कूल की शिक्षिका पूजा झा सुबह घर से स्कूल के लिये निकली थी। घर पर सिर्फ मां अकेली थी। दोपहर दो बजे के आसपास वह घर लौटी। कुछ देर बाद जब उपर तल्ले पर अपने कमरे में गयी तो देखा की आलमीरा का सामान पूरा बिखरा पड़ा है। आलमीरा में रखा 20 हजार नकद और सारा आभूषण गायब है। चोरी हुए सामानों में सोने का नेकलेस 05 सेट, सोने का चेन 04 पीस, सोने की अंगूठी 06 पीस, का टॉप 21 पीस, सोने का कंगन 04 पीस, मंगलसूत्र 01, हीरा का लॉकेट 01, सोने का लॉकेट 03 पीस, नाक का नकछेना 01, मंगटीका 01 तथा चांदी का जेवरात सहित 20 हजार नकद शामिल हैं। चोरी की घटना को लेकर शिक्षिका के पिता बीएन झा पथ शिवराम झा चौक निवासी विनोद कुमार झा ने नगर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया है। जिसमें कहा है कि शुक्रवार को दिन के लगभग 12 बजे दिन में उनके आवास से घर के दूसरे दरवाजे से प्रथमतल पर स्थित बेटी के कमरे से गोदरेज खोलकर चोरों ने 20 हजार नकद, 40 से 50 लाख का आभूषण, ड्राइविगं लाइसेंस, बैंक ऑफ इंडिया का चेकबुक, एचडीएफसी बैंक का चेकबुक इत्यादि की चोरी कर ली। नगर पुलिस शिकायत लेकर छानबीन में जुट गयी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now