रांची । पुलिस ने शहर में लूट और सोने की चेन छिनतई करने वाले गिरोह के तीन सदस्य और चोरी के चेन को खपाने वाले एक सोनार को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों में पंकज कुमार महतो, दीपक महतो, जफर खान उर्फ शाहिद खान, और सोनार आनंद कुमार उर्फ गोल्डी शामिल है। सभी आरोपित पिठोरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।
सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि रांची जिला में लगातार हो रहे चेन छिनतई की घटना की रोकने के लिए एसआईटी टीम का गठन कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय के नेतृत्त्व में किया गया। टीम के जरिये अनुसंधान के क्रम में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से लूटे हुए तीन सोने की चेन , लूट में इस्तेमाल किये गया पल्सर बाइक बरामद किया गया है।
तीनों ने पूछताछ में अपना-अपना अपराध स्वीकार किया और बताया कि शहरी क्षेत्र के अन्य थाना क्षेत्र में भी तीनों ने महिलाओं से सोने के चेन की छिनतई एवं लूट की घटना को अंजाम दिया गया है । आरोपितों ने बताया कि लूटे गये सोने के चेन को इनके द्वारा आनंद कुमार उर्फ गोल्डी को बेचा जाता है जिसे त्वरित कार्रवाई करते हुए विधिवत गिरफ्तार किया गया है। एवं आनंद कुमार उर्फ गोल्डी अपना अपराध स्वीकार किया।
तीनों आरोपितों ने रांची जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल 15 स्थानों पर सोने की चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किये है, जिनमें ये पकड़े नहीं गये है तथा आनंद कुमार उर्फ गोल्डी द्वारा उक्त सभी छिनतई किये हुए चेन को खरीदने की बात को स्वीकार किये है।”
इस खबर को भी पढ़े :कल रांची पहुंचेंगे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
इस खबर को भी पढ़े : पलामू के पूर्णा मझिगांवा में फायरिंग, एक ही परिवार के तीन जख्मी