नई दिल्ली । दुनिया की करीब आठ बिलियन की आबादी में कुल 2,781 लोग अरबपति हैं और इनसे ज़्यादा अमीर लोगों की सूची में से सिर्फ़ तीन ही ऐसे लोग हैं जिनकी कुल संपत्ति 200 बिलियन डॉलर के बराबर या उससे भी ज़्यादा है। मेटा प्लेटफॉर्म्स के को-फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के साथ सबसे अमीर अरबपतियों के क्लब में शामिल हो गए हैं। टेस्ला के चीफ एलन मस्क और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस पहले से इस क्लब में शामिल हैं।
लुईस वुटिटोन के चेयरमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट 200 बिलियन डॉलर की संपत्ति के क्लब में शामिल होने से कुछ ही दूरी पर है। बर्नार्ड अरनॉल्ट के पास 183 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। डेटाबेस कंपनी ओराकल के लैरी एल्लीसन भी 200 बिलियन डॉलर नेटवर्थ के आसपास ही हैं और उनके पास 189 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। बर्नार्ड अरनॉल्ट की संपत्ति में इस साल 24.2 बिलियन डॉलर की कमी आई है जबकि लैरी एल्लीसन के नेटवर्थ में 55.6 बिलियन डॉलर का उछाल आया है।
ब्लूमबर्ग बिलियनायर इंडेक्स के मुताबिक भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के पास 113 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। जबकि गौतम अडाणी के पास 105 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। मुकेश अंबानी की संपत्ति में 16.7 बिलियन डॉलर और गौतम अडानी के नेटवर्थ में इस साल 20.9 बिलियन डॉलर बढ़ी है।