बॉलीवुड स्टाइल में शादी फैशन बना, जोड़ों मे डेस्टिनेशन वेडिंग का क्रेज
नई दिल्ली । इन दोनों युवा अपनी शादी बॉलीवुड की तर्ज पर करना चाहते हैं। इसके लिए वह बचत और कर्ज लेकर काफी बड़ी राशि अपनी हैसियत के अनुसार शादी में खर्च कर रहे हैं। अब शादियां परंपरागत तरीके से ना होकर युवा अपनी मनमर्जी से पैसे खर्च कर रहे हैं। इसके लिए बड़े पैमाने पर कर्ज भी लिया जा रहा है।
इंडिया लॉन्च की वेडिंग स्पेंड्स रिपोर्ट 2.0 प्रकाशित हुई है। रिपोर्ट के अनुसार 41 फ़ीसदी युवा जोड़े अपनी बचत के पैसे से शादी करने की सोचते हैं। 26 फीसदी युवा जोड़े पर्सनल लोन लेकर धूमधाम से शादी करना चाहते हैं। वहीं 33 फ़ीसदी युवा जोड़ों ने यह माना है, कि वह शादी किस तरीके से करेंगे। इसका उन्होंने फैसला नहीं किया है। लेकिन वह अपनी शादी में बिना मां-बाप पर अतिरिक्त बोझ डाले, शादी नए ट्रेंड के अनुसार करना चाहते हैं।
रिपोर्ट के अनुसार युवा अपनी शादी के लिए 10 लाख से लेकर 50 लाख तक का कर्ज लेकर शादी करना चाहते हैं। शादी के लिए वह वेडिंग प्लानर को भी इंगेज करने लगे हैं।
वेल्थ मैनेजमेंट एक्सपर्ट के अनुसार वेडिंग सीजन में वेडिंग एक्सपर्ट की डिमांड दिनों दिन बढ़ती चली जा रही है। इस साल नवंबर-दिसंबर माह में 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। जो पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 27 फ़ीसदी ज़्यादा हैं
इस साल शादियों में 6 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च
वर्ष 2023 में शादियों में 4.7 लाख करोड रुपए खर्च किए गए थे। इस बार शादियों की संख्या 38 लाख से बढ़कर 48 लाख होने की संभावना व्यक्त की गई है। रिपोर्ट के अनुसार 9 फ़ीसदी जोड़े अपनी हैसियत के अनुसार 50 लाख 1 करोड रुपए तक शादी में खर्च करेंगे। वही 23 फ़ीसदी युवा 25 से 50 लाख तथा 19 फीसदी युवा 15 से 25 लाख तथा 40 फ़ीसदी युवा जोड़े 15 लाख रुपए तक अपनी शादी में खर्च करेंगे।
शादियों के लिए ऋण
वेडिंग लोन का चलन बड़ी तेजी के साथ बढ़ता चला जा रहा है। एक्सिस बैंक बिना सिक्योरिटी लिए शादी के लिए ऋण देता है। आइसीआइसीआइ बैंक 50 लाख रुपए तक का ऋण तथा आईडीएफसी बैंक एक करोड रुपए तक का ऋण शादी के लिए उपलब्ध करा रहा है। युवा जोड़ों में बॉलीवुड स्टाइल में शादी करना सेलिब्रेशन बन गया है। कर्ज और बचत के माध्यम से शादी को यादगार बनाने की प्रवृत्ति जोड़ों में बढ़ती चली जा रही है। युवा जोड़े सेलिब्रेशन और फ्री डेस्टिनेशन वेडिंग में सबसे ज्यादा पैसा खर्च कर रहे हैं।