दुमका । शहर के टीन बाजार स्थित सब्जी मार्केट में बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अमित राम ने अपने टीम के साथ छापेमारी करते हुए होली के पहले ही 66 किलो नकली पनीर का जब्त कर नष्ट कर दिया है। यह पनीर बिहार से लाकर दुमका में खपाया जा रहा था। उन्होंने दर्जन भर दुकानों में जांच किया। उसके बाद एक गोदाम में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के बाद खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी ने 66 किलो नकली पनीर जब्त किया गया। केमिकल डालते ही जप्त पनीर यह काला हो गया। उसके बाद टीम ने पनीर को जब्त किया और उसे कानूनी तरीके से नष्ट कर दिया है। वहीं आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। मकान मालिक को भी पदाधिकारी ने हिदायत दी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now