संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। एसपी निधि द्विवेदी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध लॉटरी कारोबार का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस अभियान में चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से लैपटॉप, प्रिंटर और रेलवे की चादरें सहित नगद राशि व अवैध लॉटरी से जुड़ा भारी मात्रा में सामग्री बरामद किया है। नगर थाना प्रभारी प्रयाग दास ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि एसपी को क्षेत्र में अवैध लॉटरी बिक्री की सूचना मिली थी। इसके बाद पाकुड़ एसडीपीओ दयानंद आजाद के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। छापेमारी टीम में नगर थाना प्रभारी एसआई विनोद कुमार सिंह, दिलीप कुमार बास्की,अंनत साहा, राहुल कुमार गुप्ता, विनोद कुमार मिथुन रजक एएसआई सनातन मांझी, अंनत राम व मुफस्सिल थाना व नगर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे। जहाँ पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र से बलिहारपुर के पूर्णेन्दु शेखर गांगुली, ग्वालपाड़ा के मोती शेख, कुड़ापाड़ा के निरंजन कुमार और तलवाडंगा के विशाल कुमार गोस्वामी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक लैपटॉप, चार स्मार्टफोन और नागालैंड स्टेट लॉटरी के 184 बंडल बरामद किए गए। इसके अलावा यूनियन बैंक का एक ब्लैंक चेक, स्टांप पैड, स्टेपलर, प्रिंटर, पैसे गिनने की मशीन और 3,800 रुपए नगद भी जब्त किए गए। निरंजन कुमार के पास से बरामद रेलवे की 15 चादरों के लिए उस पर रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जाएगा।थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध लॉटरी कारोबार में और किन लोगों की संलिप्तता है,इसकी जांच की जा रही है। साथ ही बताया कि रेलवे की संपत्ति बरामद होने के चलते निरंजन कुमार पर रेलवे अधिनियम के तहत अलग से मामला दर्ज किया जाएगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now