परिवहन निगम भी चला रहा है स्पेशल बसें
पटना । हर साल दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के त्योहारों के दौरान बिहार आने वाले लोगों के लिए रेलवे और परिवहन निगम खास इंतजाम करती हैं। लेकिन ये इंतजाम अधूरे ही रह जाते हैं क्योंकि लोगों को टिकट नहीं मिल पाता है। आलम यह है कि 25 अक्टूबर से 6 नवंबर तक चलने वाली कई ट्रेनों में सीटें पहले ही फुल हो चुकी हैं और केवल वेटिंग टिकट ही मिल रहा है। बहरहाल इस साल भी रेलवे ने बिहार के लिए 23 स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं, जिनमें से 15 ट्रेनें हैदराबाद/सिकंदराबाद से पटना/दानापुर तक और 8 ट्रेनें दिल्ली से बिहार के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों का परिचालन जनवरी 2025 तक होगा। इसके अलावा दिल्ली से पटना के लिए स्पेशल बस सेवा भी शुरू की जा रही है, जिसकी बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी। उधर दिल्ली से पटना आने वाली ट्रेनों में सीटें पहले से ही फुल हो चुकी हैं, खासकर 25 से 28 अक्टूबर के बीच। इस दौरान डिब्रूगढ़ राजधानी, संपूर्ण क्रांति, विक्रमशिला, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस और सीमांचल एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सीटें नहीं मिल रही हैं। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली-पटना रूट पर अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। रेलवे ने बिहार के अंदर भी कुछ स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। राजेंद्रनगर-गया और राजगीर-तिलैया के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इसके अलावा, झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की परीक्षा के लिए रांची से पटना और भागलपुर के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।
* परिवहन निगम भी चला रहा है स्पेशल बसें
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन निगम भी स्पेशल बसें चला रहा है। ये बसें दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता और रांची से पटना के लिए चलेंगी। दिल्ली से पटना की स्लीपर बस का किराया 1995 रुपये है और एडवांस बुकिंग 1 अक्टूबर से शुरू होगी। इन बसों की यात्रा का समय लगभग 19 घंटे होगा। पटना से दिल्ली जाने वाली बसों पर 15 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।
* हवाई जहाज के किराए में 25 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी
दिवाली और छठ पूजा के दौरान बिहार आने वाले यात्रियों को जब ट्रेनों तथा बसों में टिकट नहीं मिल पाता है तो उनके पास एक विकल्प हवाई यात्रा का भी रहता है। इसलिए हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए किराए में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है। दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ के कारण हवाई किराया 25 प्रतिशत से 60 प्रतिशत तक बढ़ गया है और आने वाले दिनों में इसके और बढ़ने की संभावना है।