● हाइवा चालकों और मालिकों समेत राधिका माइनिंग कंपनी पर केस दर्ज
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर गुरुवार की रात शिकारीपाड़ा में नवपहाड़ मोड़ के पास कृपा लाइन होटल के समीप खनन टास्क फोर्स ने छापेमारी कर अवैध बालू लोड 21 हाइवा को जब्त किया।
सभी जब्त 21 हाइवा के चालक, मालिक एवं अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के साथ राधिका माइनिंग कंपनी पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।डीएमओ ने बताया कि राधिका माइनिंग कंपनी द्वारा ई-परिवहन चलान निर्गत किया गया था।
बंगाल नम्बर के 21 हाइवा पर कुल 28005 सीएफटी बालू लोड था।
छापेमारी का नेतृत्व जिला परिवहन पदाधिकारी कर रहे थे। सभी अवैध बालू लोड जब्त 21 हाईवा को शिकारीपाड़ा थाना को सुपुर्द कर इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई।जिला खनन पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच की एवं जांच में अवैध पाए जाने पर वाहन चालक,मालिक समेत इस कार्य में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिक की दर्ज कराया। उन्होंने अवैध कारोबारी को अविलंब चिन्हित करते हुए कार्रवाई का निर्देश दिया। बता दें कि अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त अभिजीत सिन्हा पूरी तरह से सख्त है एवं जिले में किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार नहीं हो इसको लेकर पदाधिकारी को सख्त निर्देश भी दिया है।
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने जिले में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर रोक लगाने को लेकर पूरी तरह से सख्त हैं। उपायुक्त के निर्देश के आलोक में गुरुवार की रात को जिला परिवहन पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी के नेतृत्व में नवपहाड़ साइन कृपा लाइन होटल शिकारीपाड़ा के समीप रात 7:45 से 8:30 बजे तक वाहनों की जांच की गई। जांच के क्रम में कुल 21 हाईवा को बालू ले जाते पकड़ा गया जब हाईवा चालकों से वैध चलान एवं अन्य कागजातो की मांग की गई तो चालक द्वारा किसी भी प्रकार का कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया, इसके बाद जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बालू ले जा रहे 21 हाईवा को लगभग 28005 सीएफटी बालू के साथ जप्त कर लिया गया एवं थाने को सुपुर्द किया गया। इसकी सूचना जिला खनन पदाधिकारी को दी गई जिस पर त्वरित कार्रवाई की एवं खान निरीक्षक गौरव कुमार सिंह द्वारा वाहनों की जांच की गई जांच में किसी भी प्रकार के कागजात नहीं दिखाए गए ।
—————————————————————————————————————————-
वाहन पकड़े जाने के बाद राधिका माइनिंग कंपनी ने निर्गत किया था ई-चालान
जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि जब जेम्स पोर्टल पर जांच किया गया तो वाहन पकड़े जाने के बाद ई-चलान निर्गत किया गया था एवं कुछ वाहनो में ई-चलान समाप्त होने के बाद परिवहन किया जा रहा था। पाया गया कि वाहन पकड़े जाने के बाद राधिका माइनिंग कंपनी द्वारा ई परिवहन चलान निर्गत किया गया है जिस पर कार्रवाई करते हुए राधिका माइनिंग कंपनी पर डीएमओ के निर्देश पर खान निरीक्षक के द्वारा शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।डीएमओ आनंद कुमार ने कहा है कि उपायुक्त अभिजीत सिन्हा जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन के रोकथाम को लेकर पूरी तरह से सख्त है। उन्होंने स्पष्ट अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन, नहीं हो। उन्होंने अवैध खनन भंडार एवं परिवहन पर नजर रखने को एवं अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करें।
डीएमओ ने कहा कि अवैध खनन भंडार एवं परिवहन को लेकर उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में जिले में अवैध खनन भंडारण एवं परिवहन पर पूरी तरह से विभाग पैनी नजर बनाए हुए हैं। किसी भी कीमत पर जिले में अवैध कारोबार नहीं होने दिया जाएगा एवं ऐसा करने वाले अवैध कारोबारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————————————————————————————————————————-
अवैध बालू लोड जब्त हाइवा
(1) WB57H-8833
(2) WB45-8222
(3) WB57F-0133
(4) WB57E-7616
(5) WB57E-9270
(6) WB57E-8459
(7) WB57H-3526
(8) WB57E-5259
(9) WB57E–6986
(10) WB57F-0354
(11) WB57E-9062
(12) WB57E-6956
(13) WB57E-9554
(14) WB57E-9004
(15) WB57E-8020
(16) WB45-7618
(17) WB57F-3495
(18) WB57F-2475
(19) WB57E-7319
(20) WB57E-9862
(21) WB45-769